हालात ,कब कसेगा अतिक्रमण पर शिकंजा
लाइलाज बीमारी हो गया अतिक्रमण
कोतवाली मार्ग पर ,कई बैंकों के बाहर नहीं है पार्किंग की व्यवस्था, काफी अर्से से नहीं चला अभियान।
सब तरफ अतिक्रमण, सड़क पर चलना तक हुआ दूभर
सरकार के निर्देशों के बाद भी अतिक्रमण हटाने में अफसर नाकाम।
डीके निगम संवाददाता
बुलंदशहर शिकारपुर नगर में दिन पर दिन बढ़ते अतिक्रमण पूरी तरह पांव पसार चुका है नगर में चौतरफा अतिक्रमण का जाल फैला हुआ है मुख्य मार्गों से लेकर नगर की छोटी-छोटी गलियां भी सिकुडती जा रही हैं।सड़कों पर अवैध कब्जों के कारण लोगों का पैदल चलना भी दूभर हो गया है। मुख्य बाजारों की स्थिति बेहद खराब है बाजार में दुकानों के बाहर अधिकतर दुकानदारों ने हथठेली लगवा कर उनसे किराया वसूलते।इसी के चलते हर तरफ जाम की समस्या बनी रहती है। खरीदारी के लिए बाजार जाने से पहले नगर वासियों को कई बार सोचना पड़ता है। कोतवाली मार्ग के सामने कई बैंक शाखाओं के डाकघर के पास पार्किंग की जगह न होने के कारण ग्राहकों के बाहर सड़क पर ही खड़े रहते हैं वाहन ।इस मार्ग पर जहां आधा दर्जन स्कूल हैं जिनके हजारों छात्र-छात्राओं को भी इसी मार्ग से होकर जाना पड़ता हैं।इस मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रहती है। नगर के मेन रोड तो क्या आम गलियां भी इससे अछूती नहीं रह गई है। अतिक्रमण जाम के अलावा दुर्घटनाओं में विवाद का कारण भी रोजाना झगड़ा रहता है। इस बीच में पडने वाले चौराहों पर पुलिस पिकेट भी बैठती है लेकिन नगर के बीच में बड़े वाहन ना जाने के कारण पुलिस के सभी दावे फेल हैं। फिर भी नगरपालिका एवं पुलिस विभाग ने इस ओर से आंखें मूंद रखी हैं ।कई बार इस बात को लेकर दुकानदारों से लोगों के झगड़े भी होते रहते हैं। शिकारपुर नगर के सभी प्रमुख बाजारों के चौराहों पर अतिक्रमण की समस्या एक लाइलाज बीमारी के रूप में क्षेत्रीय लोगों के सामने खड़ी है। अतिक्रमण कार्यों का बाजार में आतंक व्याप्त है ।दुकानदारों ने करीब 15-15 फुट तक दुकानों के बाहर सामान लगा रखा है।नगर पालिका कार्यालय से ही अतिक्रमण की अति शुरू हो जाती है खुर्जा बस स्टैंड पर सड़क के किनारे पर बस खड़ी रहती हैं यहां भी जाम लगा रहता है। अंबेडकर पार्क के पास खोके डाले हुए हैं दबंग लोगों ने गलियों के रास्ते रोक रखे हैं यहां की सब्जी मंडी का तो बुरा हाल है लोगों ने सब्जियों के ढेरों से पटरियों को ढक दिया है।दुकानदार इस मुख्य रोड पर एक साइड से फल वाले दूसरी जगह ठेले वाले और चाय वाले हलवाईयों की ब्रंच पड़ी रहती हैं। गलियों में तेजी से बढ़ रहा है नगर के मुख्य बड़ा बाजार पहासू रोड छोटा बाजार पेठ चौराहा जहांगीराबाद चुंगी पर अतिक्रमण की भरमार है मोहल्ला सराय पुख्ता वाली गली में तो घोड़ा तांगा ई-रिक्शा वालों ने तो अपना स्टैंड बना रखा है साथ ही ठेली खोमचो बालों ने आधी सड़क पर खड़े रहते हैं जिससे गली वालों को भारी असुविधा होती है पुलिस विभाग और नगरपालिका मूकदर्शक बनी रहती है मुख्य बाजार में वाहनों की बेतरतीब पार्किंग के अलावा दुकानदारों ने सड़कों पर कर रखा है अवैध कब्जा तमाम यह ठिकानों और ठेले सड़कों पर अपना साम्राज्य स्थापित कर चुके हैं इसी कारण अतिक्रमण की वजह से कई क्षेत्रों में घंटों जाम की स्थिति बनी रहती है अतिक्रमण फैलाने का मुख्य नागरिकों की लापरवाही भी है बढ़ते अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है नतीजा हालात दिन प्रतिदिन बेहद खराब होते जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि नगर में सुबह से ही जाम की स्थिति पैदा हो जाती है जो लगभग पूरे दिन जारी रहती है इस दौरान मरीजों को ले जा रही एंबुलेंस के जाम में फंसने से बाहर दिक्कतें होती हैं ।उधर नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी नीतू सिंह का कहना है कि अतिक्रमणकारियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा समय-समय पर अभियान चलाकर अतिक्रमण को हटाया जाता है।
भारी वाहनों से लगता है जाम
….
इतना ही नहीं उस समय पुलिस प्रशासन द्वारा बड़े वाहनों को प्रवेश वर्जित का बोर्ड लगा था लेकिन बड़े वाहन नगर के बाजार में किसी भी समय आ जाते हैं जिससे बाजार में जाम की स्थिति बनी रही है। वेंडिंग जोन होने के बावजूद नगर की सड़कों पर ठेली,रेहडी, और फल वाले जमे हुए हैं। समस्याओं के भरमार होने के बाद भी अधिकारी कार्यवाही करने को तैयार नहीं है। पिछले काफी समय से नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान नहीं चलाया गया है। जबकि प्रदेश सरकार के स्पष्ट निर्देश हैं की सड़कों पर अतिक्रमण और अवैध कब्जा किसी भी हाल में नहीं होना चाहिए।
नगर पालिका ईओ नीतू सिंह ने बताया है कि नगर में अब जल्द चलाया
जाएगा अतिक्रमण हटाओ अभियान।