Saturday, July 5, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशदामाद पर बेटी को जहर खिलाने का आरोप

दामाद पर बेटी को जहर खिलाने का आरोप

दामाद पर बेटी को जहर खिलाने का आरोप

-बेटी के शव को लेकर जहांगीराबाद थाने पहुंचे परिजन

जनसागर टुडे गगन बंसल
जहांगीराबाद। एक पिता अपनी बेटी पूजा की मौत के इंसाफ़ की मांग को लेकर वाहन में उसी बेटी के शव को लेकर परिवार सहित जहांगीराबाद कोतवाली पहुंच गए। गाड़ी में रखे शव और भारी भीड़ देख पूरा थाना अलर्ट मोड पर आ गया। कोतवाल ने अधीनस्थों को निर्देशित किया कि जांच कर आरोपियों के खिलाफ़ तुरंत कार्रवाई की जाए।
सूत्रों के अनुसार वर्ष 2017 में जहाँगीराबाद थाना क्षेत्र के गांव पिपैरा निवासी रणजीत की पुत्री पूजा की शादी अलीगढ़ के पिसावा निवासी युवक के साथ हुई थी। वर्तमान में पीड़ित पिता जखैता गांव के ईंट भट्टे पर अपने परिवार सहित मजदूरी कार्य करके जीवन यापन कर रहा है। परिजनों का आरोप है कि बीती 1 जुलाई को युवक अपने एक अन्य साथी के साथ जखैता ईंट भट्ठे पर पहुंचा और पूजा को मरणासन्न हालत में पिता रणजीत की झोपड़ी के बाहर छोड़कर फरार हो गया। मृतक के पिता पीड़ित रणजीत ने अपने दामाद पर बेटी पूजा को जहरीला पदार्थ खिलाने का अंदेशा जताया है। पीड़ित पिता ने तहरीर में यह सारा घटनाक्रम अपनी पत्नी गुड्डो और चौकीदार बनारसीदास द्वारा देखे जाने का दावा किया है। गम्भीर अवस्था में पूजा को मेरठ मेडिकल ले जाया गया जहाँ उसकी मृत्यु हो गई। मेरठ में ही पूजा का पोस्टमार्टम हुआ।

बेटी के शव को लेकर थाने पहुंच गए परिजन
—————————–
दो जुलाई की शाम को पूजा के परिजन उसके शव को लेकर जहाँगीराबाद थाने पहुंचे, जहां उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने तहरीर लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। उसके बाद परिजन शांत हुए और शव को लेकर चले गए।

किसी और से चल रहा था दामाद का चक्कर
————————-
पीड़ित पिता का आरोप है कि उसका दामाद फ़ोन पर घण्टों तक किसी से बात करता था। यह बात दो दिन पूर्व अपने पिता से मिलने आई पूजा ने ही बताई थी। उसका चक्कर किसी और से चल रहा था। साथ ही शादी में एक बाइक देने के बावजूद एक और बाइक की मांग कर रहा था।

वर्जन
———
घटना की तहरीर प्राप्त हो गई है, आलाधिकारियों के निर्देशनुसार मामले में जांच कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

रामफल सिंह, कोतवाली प्रभारी

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img