कार और बाइक में हुई भिड़ंत बाइक सवार युवक की हुई मौत।
डीके निगम/राहुल करण
बुलंदशहर अहार क्षेत्र में देवी रोड़ पर एक बाइक और कार में हुई भिड़ंत, बाइक सवार की मौत। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक यशपाल सिंह उर्फ बंटी पुत्र पप्पू सिंह दोपहर के समय बाइक द्वारा मां अवंतिका देवी मंदिर मार्ग से अपने घर लौट रहा था जैसे ही बामनपुर चौराहे से आगे बढ़ा तभी सामने से आ रही एक कार की चपेट में बाइक आ गई।वह टक्कर लगते ही सड़क पर गिर गया। खेतों पर काम कर रहे लोग घटनास्थल की ओर दौड़े
तब तक कार चालक मौके से फरार हो गया। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और उसके परिजनों को सूचना दी।उस युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
सूचना मिलने पर सी ओ अनूपशहर भी मौके पर पहुंच गए।
थाना प्रभारी अनु प्रताप सिंह पुलिस बल के मौजूदा रहे।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक गांव कल्याणपुर थाना अहार का निवासी बाइक सवार था। मृतक यशपाल उर्फ बन्टी अविवाहित था उम्र करीब 28 वर्ष थी।थाना प्रभारी अनु प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों ने अभी तहरीर नहीं दी है।