Friday, July 4, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशअब जल्द बनेगा बैलोंन सिलहारी जर्जर सड़क मार्ग जनता को अच्छी खबर:...

अब जल्द बनेगा बैलोंन सिलहारी जर्जर सड़क मार्ग जनता को अच्छी खबर: विधायक

अब जल्द बनेगा बैलोंन सिलहारी जर्जर सड़क मार्ग जनता को अच्छी खबर: विधायक

डीके निगम/ जेपी गौतम 
रामघाट/बुलंदशहर/बैलोंन में रतनपुर तिराहे से सिलाहरी मोड तक जर्जर सड़क से जुझ रही जनता के लिए अच्छी खबर है भाजपा विधायक चंद्रपाल सिंह लोधी के अथक प्रयास से नरौरा विद्युत प्लांट से काली सड़क स्वीकृत हो गई है नवरात्रि मेला से पूर्व सड़क बनने की संभावना है भाजपा विधायक ने कई सड़क का कराया चौड़ीकरण जनता ने खुशी जाहिर की है।
आपको बता दें डिबाई विधानसभा क्षेत्र के रतनपुर तिराहे से लेकर सिलाहरी मोड तक जर्जर सड़क से वर्षों से जनता परेशानी से जूझ रही थी यह सड़क सात मीटर चौड़ी तथा लगभग 6 किलोमीटर लंबी डिबाई भाजपा विधायक के अथक प्रयास से काली सड़क नरौरा विद्युत प्लांट से स्वीकृत हो चुकी है।
बताया जाता है कि पहले इस मार्ग को सीसी रोड बनने का टेंडर हो गया था ठेकेदार को काम छोड़कर भाग जाने के कारण इस मार्ग को बनने में देरी हुई है अब मार्ग की काली सड़क स्वीकृत हो गई है जल्द ही टेंडर होने के बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा प्लांट के अधिकारियों ने नवरात्रि मेला से पूर्व सड़क बनाकर तैयार करने का दावा किया जा रहा है।
विधायक ने दैनिक जन सागर टुडे के पत्रकार जेपी गौतम को बताया है कि जरगवां के फौजी चौराहे से धारकपुर रजवाहे की पटरी काली सड़क बेलौन रामपुर मार्ग का 7 मीटर चौड़ीकरण व
गिल्ली के नगला से त्रिलोकपुर तक तथा जिरौली डबका सौरखा नगला जगत खेलिया मार्ग तक सड़क चौड़ीकरण के लिए स्वीकृत हो चुकी हैं जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा। विधायक ने है कि क्षेत्र की कोई भी काली सड़क बनने से नहीं रह पाएगी मेरा अथक प्रयास जारी है।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img