Wednesday, July 2, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशकल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज के करीब 80 डॉक्टरों को सम्मानित किया...

कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज के करीब 80 डॉक्टरों को सम्मानित किया गया।

कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज के करीब 80 डॉक्टरों को सम्मानित किया गया।

डीके निगम संवाददाता

चिकित्सक समाज की रीढ़ है, उनके बिना न केवल बीमार व्यक्ति बल्कि पूरा सामाजिक ढांचा असंतुलित हो जाता है ।

 

 

बुलंदशहर। डॉक्टर्स डे की पूर्व संध्या पर रोटरी क्लब बुलंदशहर फ्रेंड्स ने कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज के करीब 80 डॉक्टरो को सम्मानित किया गया।
मेडिकल कॉलेज में हुए सम्मान समारोह में आईएमए के अध्यक्ष डॉ एस के गोयल मुख्य व मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ मनीषा जिंदल व वरिष्ठ व्यापारी अशोक कुमार मित्तल विशिष्ठ अतिथि रहे। संचालन कपिल गोयल ने किया ।
मुख्य अतिथि डॉ एस.के. गोयल ने अपने अनुभव साझा किए और कहा की डॉक्टर्स डे केवल सम्मान का अवसर नहीं है, बल्कि यह दिन हमें यह सोचने पर भी मजबूर करता है कि डॉक्टरों को भी मानसिक और भावनात्मक समर्थन की जरूरत होती है ।
कॉलेज की प्राचार्य डॉ मनीषा जिंदल ने कहा कि हर दिन डॉक्टर दूसरों की भलाई के लिए काम करते हैं । लेकिन कई बार वे खुद अपनी खुद की सेहत की अनदेखी कर बैठते हैं । डॉक्टर की जिम्मेदारी सिर्फ इलाज तक सीमित नहीं होती बल्कि वह मरीज के मानसिक संबल का भी बड़ा स्रोत होते हैं।कपड़ा व्यापारी अशोक कुमार मित्तल ने कहा कि चिकित्सक समाज की रीढ़ है, उनके बिना न केवल बीमार व्यक्ति बल्कि पूरा सामाजिक ढांचा असंतुलित हो जाता है ।
क्लब अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि यह सम्मान केवल चिकित्सकों का नहीं, उनके समर्पण, सेवा और मानवीय संवेदना का है। इस दौरान रोटरी क्लब से पूर्व अध्यक्ष मुकेश कुमार गुप्ता, सचिव अनिल कुमार, अरुण गुप्ता, सूर्य भूषण मित्तल आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img