तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक बिजली के खंभे से टकराई एक घायल एक की मौत।
बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल दूसरे की मौत।
डीके निगम/राहुल करण
बुलंदशहर अहार क्षेत्र के सिद्ध बाबा मार्ग पर एक बाइक द्वारा दो व्यक्ति दोपहर बाद तीन बजे करीब अपने घर लौट रहे थे जैसे ही गुरुद्वारे के पास पहुंचे अचानक बाइक एक बिजली के खम्भे से टकरा गई और दोनों व्यक्ति नीचे गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को देखा तो गांव दरावर निवासी बलवंत सिंह पुत्र रामप्रसाद की मौत हो चुकी थी।दूसरा व्यक्ति वीरपाल सिंह पुत्र नन्नू निवासी शफीनगर को सी एच सी ऊंचा गांव में भर्ती कराया वहां से चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मृतक का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक की पत्नी लीलावती पुत्र सतेन्द्र और गोला का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मौके से बाइक को कब्जे में ले लिया है। थाना प्रभारी अनु प्रताप सिंह ने कहा कि पीड़ित की ओर से तहरीर नहीं मिली है। पुलिस जांच में जुट गई हैं।