Tuesday, July 29, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशप्लेयर चॉइस अतरौली ने ए सी सी को 7 विकेट से हराकर...

प्लेयर चॉइस अतरौली ने ए सी सी को 7 विकेट से हराकर ट्राफी पर किया कब्जा।

स्व: तुलसी प्रसाद अग्रवाल मेमोरियल कप 
प्लेयर चॉइस अतरौली ने ए सी सी को 7 विकेट से हराकर ट्राफी पर किया कब्जा।
विशेष संवाददाता डीके निगम 
अलीगढ़/अतरौली नगर के प्लेयर चॉइस क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे नगर के समाज सेवी स्वर्गीय तुलसी प्रसाद अग्रवाल मेमोरियल कप के फाइनल मैच में ए सी सी को 7 विकेट से हराकर प्लेयर चॉइस क्रिकेट एकेडमी ने ट्रॉफी जीत ली
पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी करणी सेना के प्रदेश प्रवक्ता मनोज चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि ए सी सी ने  टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए  युग शर्मा 13 संदीप 23 रजत चौहान 12 परितोष राज 53 रन नाबाद के सहयोग से 35 ओवरों में 160 रनों का लक्ष्य दिया लकी गौतमतीन कपिल कुमार तीन उमेश कुमार दो खिलाड़ियों को आउट किया लक्ष्य का पीछा करते हुए प्लेयर चॉइस क्रिकेट एकेडमी अतरौली के बल्लेबाज हिमांशु वर्मा 28 मोनू राजपूत 24 प्रशांत राजपूत 17 कपिल कुमार 14 सुबोध कुमार ने मैदान के चारों ओर शानदार दर्शनीय स्टॉक लगाते हुए 12 चौक एक गगन चुंबकीय छक्के की मदद से 69 रनों के सहयोग से 19 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाकर स्वर्गीय तुलसी प्रसाद अग्रवाल कप पर कब्जा कर लिया मुख्य अतिथि अंशुल अग्रवाल ने विजेता उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित करते हुए कहा कि प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए समय-समय पर ऐसे आयोजन होने चाहिए यही खिलाड़ी आगे चलकर प्रदेश का और देश का नाम रोशन करेंगे इसी ग्राउंड पर अगला विशाल टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट रजत चौहान मैन ऑफ़ द मैच कपिल कुमार सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज आदिल सैफी  सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज कपिल कुमार सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र रक्षण  तनिष्क राजपूत रहे इस अवसर पर सीताराम शर्मा प्रधान मिंटू अग्रवाल अनंत शर्मा धनंजय बर्मा लाला दीपू सक्सेना वरुण चौधरी कोच अरुण राज अंकित यादव डी इमरान कोच रिजवान खान आदि लोग उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन

विजेता टीम के खिलाड़ियों को स्वर्गीय तुलसी प्रसाद मेमोरियल कप देकर सम्मानित करते हुए मुख्य अतिथि अंशुल अग्रवाल

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img