Saturday, September 13, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशस्नेहा बकली और खुशी कक्कड़ का लोकगीत 'दिल तोड़ दिए हैं' वर्ल्डवाइड...

स्नेहा बकली और खुशी कक्कड़ का लोकगीत ‘दिल तोड़ दिए हैं’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

भोजपुरी सुनने जगत में खूबसूरत अदाकारा बंगाली बाला स्नेहा बकली अपनी कातिल अदा और खूबसूरती से सनसनीखेज बनी हुई है। वह अपनी मोहक अदा से भोजपुरिया संगीतप्रेमियों को रिझाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ती हैं। वहीं भोजपुरी की पॉपुलर सिंगर खुशी कक्कड़ अपनी सुरीली स्वर का तान जब छोड़ती है तो श्रोता मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। इसी क्रम में एक्ट्रेस स्नेहा बकली और सिंगर खुशी कक्कड़ की शानदार जोड़ी में धमाकेदार भोजपुरी लोकगीत ‘दिल तोड़ दिए हैं’ को काफी पसंद किया जा रहा है। यह लोकगीत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने में स्नेहा बकली अपने मोहक अदा से गरदा उड़ा रही है। तो वहीं सिंगर खुशी कक्कड़ अपनी सुरीली आवाज से श्रोताओं को रिझा कर रही है। यह गाना देखने और सुनने में बहुत ही प्यारा लग रहा है। इसका पिक्चराइजेशन बहुत ही कमाल का किया गया है।

इस गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि स्नेहा बकली का पति हमेशा उस पर गुस्साया रहता है। इससे वह अपने पति से बहुत परेशान रहती है। खूबसूरत पत्नी के होते हुए भी उसका पति किसी दूसरी औरत के चक्कर में है। जिसे लेकर वह अपनी सहेलियों से कहती हैं कि…
‘आते जाते कहीं हैं तो रोकती नहीं हूँ, बीच में कहीं उनको टोकती नहीं हूँ, करें कुछ भी फ्री उनको छोड़ दिए हैं, जबसे राजा जी हमारा दिल तोड़ दिए हैं…’

लिंकः https://youtu.be/e9xw-IAzo_Q?si=u2yy2moEO0OzsZVM

इस लोकगीत को लेकर के स्नेहा बकली ने कहा कि ‘जब से मैं वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी से जुड़ी हूं, तब से भोजपुरी में बहुत अच्छे-अच्छे गाने करने को मिल रहे हैं। रत्नाकर कुमार सर जितना बेस्ट सांग बनाते हैं, वो बहुत ही तारीफ के काबिल होता है। इस गाने की शूटिंग में हमने बहुत इंज्वॉय किया था, जोकि इस सांग में दिख रहा है। इस सांग को अपना भरपूर प्यार आशीर्वाद देने के लिए सभी आडियंस को तहेदिल से धन्यवाद देती हूँ।’

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘दिल तोड़ दिए हैं’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर खुशी कक्कड़ ने गाया है। इस गाने में अदाकारा स्नेहा बकली ने अट्रैक्टिव लुक में अदायगी करके सबको मंत्रमुग्ध कर दिया है। इस गाने को गीतकार रवि यादव ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, डीओपी गौरव राय एंड रंजन, कोरियोग्राफर रौनक एंड रंजन हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img