प्रशिक्षु लेखपाल की तहसील परिसर से बाइक चोरी
नकाबपोश चोर बाइक सवार सीसीटीवी कैमरे में कैद पुलिस जांच में जुटी।
डीके निगम
बुलंदशहर शिकारपुर तहसील परिसर में सोमवार दोपहर को प्रशिक्षु लेखपाल आकाश की बाइक खड़ी थी जिसको बैखौफ नकाबपोश चोर बाइक को चुरा कर फरार हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकारपुर तहसील परिसर में खड़ी प्रशिक्षु लेखपाल की स्प्लेंडर प्लस बाइक को चोर चुरा ले गया लेकिन बाइक सवार चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
उधर इस घटना से लेखपाल आकाश ने एसडीएम दीपक कुमार पाल को अवगत कराया तथा इस संबंध में लिखित तहरीर कोतवाली शिकारपुर में दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। शिकारपुर तहसील से बाइक चोरी का मामला पहला नहीं है इससे पहले भी कई बाइक चोरी हो चुकी है पिछले वर्ष शिकारपुर तहसील के लेखपाल संघ तहसील अध्यक्ष हरीश कुमार की बाइक भी चोरी हुई थी लेकिन उसका आज कोई सुराग नहीं लगा है।
जब इस संबंध में शिकारपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चन्दगीराम से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया है कि पीड़ित लेखपाल की तहरीर प्राप्त हुई और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज सामने आई है जिसके आधार पर बाइक चोर को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा जल्द ही बाइक सवार चोर को गिरफ्तार किया जाएगा।