Thursday, July 31, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशबहन की डोली से पहले उठा भाई का जनाजा* *बाइक सवारों को...

बहन की डोली से पहले उठा भाई का जनाजा* *बाइक सवारों को ट्रैक्टर ने मारी एक की मौत एक गंभीर घायल*

*बहन की डोली से पहले उठा भाई का जनाजा*
*बाइक सवारों को ट्रैक्टर ने मारी एक की मौत एक गंभीर घायल*

  • सौरभ गोयल रिपोर्टर पहासू

पहासू (बुलंदशहर)। क्षेत्र के सुरजावली गांव में दोपहर के समय ट्रैक्टर ट्रॉली ने सामने से बाइक में टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार 16 वर्षीय रिहान की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बाइक चला रहा साजिद गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको पुलिस ने पहासू सीएचसी० में भर्ती कराया। गुस्साए परिजनों ने शव को रखकर पहासू रोड पर जाम लगाने का भी प्रयास किया। वहीं शिकारपुर थाना क्षेत्र के चैनपुरा गांव निवासी साजिद ने बताया कि वह गांव में ही इन्वर्टर व बैटरी ठीक करने का कार्य करते हैं। सोमवार को उनके साथ में काम करने वाले साथी कल्लन के बेटे रिहान (16) को पहासू नगर में कुछ काम से जाना था। नाबालिग होने के चलते रिहान ने साजिद से अपने साथ चलने के लिए कहा। तो दोनों बाइक पर सवार होकर पहासू पहुंचे। इसके बाद अपना काम कर दोपहर को दोनों वापस अपने गांव जाने लगे। जब वह सुरजावली गांव के पास पहुंचे तो पीछे से तेज रफ्तार में आ रही ईंट से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने सामने से बाइक में टक्कर मारी जिसमें बाइक के पीछे बैठा रिहान उछल कर ट्रैक्टर के सामने गिर गया। ट्रैक्टर उसको रौंदता हुआ आगे निकल गया। वहीं राहगीरों ने ट्रैक्टर को रोक लिया। आरोपी चालक मौके से भाग गया। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। तभी पुलिस राहगीरों की मदद से घायलों को पहासू सीएचसी० लेकर पहुंची जहां पर चिकित्सकों ने रिहान को मृत घोषित कर दिया और साजिद को भर्ती किया गया। तभी गुस्साए परिजन थाने पहुंचे और शव को रखकर रोड जाम करने का प्रयास किया। पुलिस ने परिजनों को समझाकर शांत किया और उचित जांच का आश्वासन दिया। पीड़ित पिता कल्लन ने बताया कि उनकी तीन बेटी हैं और इकलौता बेटा रिहान था। इसी महीने की 25 जून को उनकी छोटी बेटी का निकाह भी है। परिवार उसकी ही तैयारी कर रहा था। रिहान पर बाजार के काम की जिम्मेदारी थी। जहां घर में निकाह को लेकर खुशी थी। वहीं अब मातम पसर गया है। सीओ०शिकारपुर शिव ठाकुर का कहना है कि मामले में ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लिया गया है। मृतक किशोर के परिजन बिना पीएम०कार्रवाई के चालक के गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। जिनको समझाकर शव को पीएम०जांच के लिए भेजा गया। अभी मामले में तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img