अनाज मंडी की समस्याओं को लेकर सचिव को ज्ञापन सौंपा।
डीके निगम
शिकारपुर। नवीन अनाज मंडी शिकारपुर में विभिन्न समस्याओं को लेकर आढ़ती संघ के प्रतिनिधिमंडल ने कृषि उत्पादन मंडी समिति के सचिव को तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
सोमवार को आढ़ती संघ के अध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा के नेतृत्व में आढ़ती संघ का प्रतिनिधिमंडल कृषि उत्पादन मंडी समिति के कार्यालय पहुंचकर सचिव अर्जुन सिरोही से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने शिकारपुर अनाज मंडी परिसर में समुचित रोशनी की व्यवस्था कराने की मांग करते हुए बिजली के खंभों पर ट्यूबलाइट लगवाने की मांग की गई। आढ़तियों द्वारा सचिव को बताया गया कि अनाज मंडी में जल्द ही मक्का और धान की आमद शुरू होने वाली है, जिस कारण कार्य देर रात तक चलता है। देर रात तक कार्य चलने के कारण अनाज मंडी परिसर में रोशनी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण आढ़तियों और पल्लेदारों को भारी दिक्कत होती है, इसलिए अनाज मंडी परिसर में बिजली के खंभों पर रोशनी की समुचित व्यवस्था कराई जाए।
आढ़ती संघ ने सचिव से मंडी परिसर की टूटी पड़ी बाउंड्री को सही करने की मांग की। साथ ही खुर्जा रोड वाले मंडी गेट के खुले पड़े रहने से वाहनों की होने वाली आवाजाही के कारण सुरक्षा को खतरा होना बताते हुए उक्त गेट को निश्चित समय के लिए ही खोले जाने की मांग की है। उक्त मांगों पर सचिव अर्जुन सिरोही ने आढ़तियों को कार्रवाई का आश्वासन दिया है। सचिव ने बताया कि मंडी परिसर की टूटी बाउंड्री को सही करने की बाबत मंडी परिषद को पहले भी तीन बार लिखा चुका है लेकिन कार्रवाई नहीं हुई है। सचिव ने कार्यालय के बाबू को उक्त तीनों मांगों पर फाइल तैयार कर मंडी परिषद को तत्काल भिजवाने के निर्देश दिए हैं। ज्ञापन देने वालों में आढ़ती संघ के अध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा के साथ बबली अंजान, विशेष कौशिक, मनोज सूर्यवंशी, ऋषिपाल सिंह, राजकुमार शर्मा, श्रीनिवास गुप्ता, चुनमुन और जोगिंदर सिंह आदि शामिल रहे।
फोटो परिचय
शिकारपुर में कृषि उत्पादन मंडी समिति के सचिव अर्जुन सिरोही को ज्ञापन सौंपता आढ़ती संघ का प्रतिनिधिमंडल।