*ऑनलाइन सट्टा लगवाने वाले 06 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 02 कार, 01 लैप टॉप, 22 मोबाइल फोन, 01 टैबलेट, 01 टीवी मय DTH, 01 कैलकुलेटर व सट्टा पर्चियां आदि बरामद।*
बुलंदशहर थाना सलेमपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम खैरपुर से सुरजावली जाने वाले रास्ते पर स्थित आम के बाग से 06 अभियुक्तों को 02 कार, 01 लैप टॉप, 22 मोबाइल फोन, 01 टैबलेट, 01 टीवी मय DTH, 01 कैलकुलेटर व सट्टा पर्चियां आदि सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सलेमपुर पर मुअसं-161/2025 धारा 3/4 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुये अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा हैं।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-*
1. अखिलेश पालिवाल पुत्र नत्थीराम निवासी छासियावाड़ा थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर।
2. हसन रजा पुत्र अलमदार हुसैन निवासी पत्थरवाला थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर।
3. मनोज सैनी पुत्र सुरेशचन्द सैनी निवासी हासियावाड़ा थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर।
4. गुलफाम पुत्र शकूर निवासी मौ0 रिसालदारान थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर।
5. नईम अहमद पुत्र मौ0 वहीद निवासी मौ0 रिसालदारान थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर।
6. मौ0 वसीम पुत्र मौ0 वकील निवासी छासियावाड़ा थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर।
*बरामदगी-*
1. 02 कार (वैगनार व स्विफ्ट)
2. 01 लैपटॉप (HP)
3. 22 मोबाइल फोन (अलग-अलग कम्पनी)
4. 01 टैबलेट (सैमसंग)
5. 01 टीवी (सोनी) मय DTH डिवाइस
6. 01 कैलकुलेटर
7. सट्टा पर्चियां आदि
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में–*
1. लोकेश अग्निहोत्री थाना प्रभारी सलेमपुर।
2. उ0नि0 विशाल चौधरी, उ0नि0 अनुराग गौतम, म0उ0नि0 दीपशिखा।
3. का0 देवेन्द्र सिंह, का0 रोबिन कुमार, का0 सतेन्द्र सिंह।
*गिरफ्तार करने वाली स्वाट टीम देहात–*
1. पम्मी चौधरी प्रभारी स्वाट टीम देहात ।
2. है0का0 नेत्रपाल, है0का0 नितिन शर्मा, है0का0 अरुण कुमार, है0का0 रुपेन्द्र कुमार, है0का0 कुल्दीप सिंह, का0 मनीष, का0 अजय, का0 विपिन।