जनसागर टुडे
आजमगढ़ / सूरज सिंह – आजमगढ़ आवास से विभिन्न गांव वा क्षेत्र के असहाय गरीब मरीजों के इलाज वा गरीब बच्चियों की शादी स्कूल फीस के लिए चेक द्वार दो लाख उन्हतर हज़ार नौ सौ सत्तर रुपए (269970) की आर्थिक मदद की वाहीं शाह आलम गुड्डू जमाली ने ये कहा कि मैंने जनता की सेवा का जो बीड़ा उठाया है, उसे आजीवन निभाता रहूंगा । क्योंकि गरीबों व असहायों की सेवा ही मानवता की सच्ची सेवा है मैंने बिना भेदभाव लोगों की हमेशा सेवा की है,|मैं हमेशा अपने जिले व अपने क्षेत्र के लोगों के लिए एक पैर पर खड़ा रहता हूं और आगे भी खड़ा रहूंगा, एमएलसी गुड्डू जमाली ने कहा कि राजनीति में आने का मेरा उद्देश्य है कि गरीब कमजोर जनता की सेवा करना है ना की राजनीति से कोई लाभ लेना है! उन्होंने यह भी कहा कि अल्लाह,(ईश्वर),का शुक्र है कि लोग मुझे इस लायक समझते हैं यह तो उनका एहसान है कि मुझ पर भरोसा करते है
चेक पाने वालों के नाम निम्न है
दो बच्चियों की स्कूल की फीस 71970/ ,इंदा देवी 10हज़ार,/ गोबरी बननापुर 7हजार, /शिवशंकर चकिया 7हजार, /प्रभुनाथ भगवत10 हज़ार/जमालुद्दीन 10 हज़ार,/नेसार मुबारकपुर 10 हज़ार ,/ किशन चंद दामोदरपुर 7 हज़ाररायसुन्निशा 10 हज़ार,/ तरन्नुम बनो रसूलपुर 5 हज़ार,/ मोहम्मद असलम 10 हज़ार इकौना घाट मऊ,/ रेहाना आजमगढ़ 5 हज़ार,/ हिना कमरुद्दीन सठियांव 5 हज़ार,/ सरस्वती वेंकटेश्वर पुस्डा आइमा 5 हज़ार,/ रज़िया मुबारकपुर 5 हज़ार,/ अलाउद्दीन 10 हज़ार,/ चंद्रशेखर बेहना 7 हज़ार,/ ताज मोहम्मद 5 हज़ार,/ सलीम नसरुद्दीनपुर 5 हज़ार,) शमशाद पलिया 5 हज़ार,/ शामौतार आजमगढ़ 10 हज़ार,/ अस्लम मंगरावां 15 हज़ार,/ सफ़रीन बनो 25 हज़ार,/ हफजुर्रहमान 10 हज़ार ।