वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सर्किल शिकारपुर का अर्दली रूम करने के उपरान्त कस्बा शिकारपुर में किया गया पैदल मार्च।
डीके निगम
बुलंदशहर मंगलवार शाम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर दिनेश कुमार सिंह द्वारा सर्किल शिकारपुर में 06 माह से अधिक लम्बित विवेचनाओं के सम्बन्ध में अर्दली रूम किया गया, जिसमें विवेचकों को विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्ण शीघ्रता से निस्तारण, वांछित एवं एनबीडब्लू की गिरफ्तारी के साथ-साथ समय से आरोप पत्र माननीय न्यायालय में प्रेषित कर प्रभावी पैरवी कर सजा के अन्तिम परिणाम तक पहुँचाने तथा 07 वर्ष के कम अवधि की सजा वाली धाराओं की विवेचनाओं का निस्तारण शीघ्र-अतिशीघ्र करने व महिला सम्बन्धी अपराधों में न्यूनतम समय में विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर सजा दिलवाने व प्रदेश भर में चलाये जा रहे अभियान “ऑपरेशन कन्विक्शन” के क्रम में अपराधियों को सजा दिलवाने में व्यक्तिगत रूचि लेकर प्रभावी पैरवी करने को भी निर्देशित किया गया। साथ ही आईजीआरएस प्रणाली के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने तथा सम्बन्धित को लम्बित विवोचनाओं का शत-प्रतिशत शीघ्रतम विधिक निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।
इसके उपरान्त महोदय द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत आम जनमानस में सुरक्षा के भाव को सदृढ़ करने के लिए थाना शिकारपुर क्षेत्र में पुलिस-फोर्स के साथ पैदल मार्च किया गया। आम जनमानस से अनुरोध किया गया कि शांति एवं कानून व्यवस्था, सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें, असामाजिक तत्वों तथा किसी भी प्रकार की अफवाह व उन्माद फैलाने वालों के बारे में तत्काल 112 नम्बर अथवा संबंधित थाना प्रभारी को सूचित करें। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी शिकारपुर शिव ठाकुर, थाना प्रभारी निरीक्षक चन्दगीराम शिकारपुर, सलेमपुर लोकेश अग्निहोत्री व पहासू सोमनाथ राय भी मौजूद रहें।