Thursday, May 22, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशखेत के चारों ओर लगा था 440 बोल्ट का करंट छूते ही...

खेत के चारों ओर लगा था 440 बोल्ट का करंट छूते ही गई युवक की जान*

*खेत के चारों ओर लगा था 440 बोल्ट का करंट छूते ही गई युवक की जान*

धर्मेंद्र लोधी की रिपोर्ट 

डिबाई। डिबाई क्षेत्र के गांव हुसैनपुरा में रात्री में खेत पर पानी लगा रहे किसान के युवा पुत्र की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई
मामला है डिबाई क्षेत्र के गांव हुसैनपुरा का जहां किसान के युवा पुत्र हीरेन्द्र रात्री में खेत में पानी लगाने की कहकर गया था आरोप है कि ट्यूबवेल स्वामी ने अपने खेत को आवारा पशुओं से बचाने के उद्देश्य से खेत के चारों ओर लोहे के तारों से तारकशी कर रखी थी जिसे सीधे 440 बोल्ट की विजली लाईन से जोड़ रखा था।जिससे रात्रि में पानी लगाने के दौरान हीरेन्द्र का हाथ स्पर्श हो गया जिससे करंट लगने से हीरेन्द्र की मौके पर मौत हो गई घटना की जानकारी पुलिस को दी गई पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है बताया जा रहा है हीरेन्द्र घर में इकलौता कमाने वाला युवक था
जिसकी मौत की बजह से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
विजली विभाग के लाईन मैन अरविंद कुमार द्वारा जब खेत पर लगे तारों का निरीक्षण किया गया तो उन्हें ट्यूबवेल के पास से लगभग सात फिट के एक मोटे तार का टुकड़ा मिला जो रात्रि में खेतों के चारों ओर लगे लोहे के तारों से जोड़ दिया जाता था।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img