Tuesday, May 20, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमउत्तर प्रदेशआजमगढ़पोल के तार टूटने से सिधौना बाजार की तीन -चार दिनो से...

पोल के तार टूटने से सिधौना बाजार की तीन -चार दिनो से बिजली गायब।

जनसागर टुडे

सीधौना/लालगंज आजमगढ़ – बताते चले की 15 तारीख को आधी रात में अज्ञात ट्रक मे बिजली का तार फस जाने के कारण सिधौना बाजार में स्थित शिवा शिव मंदिर के पीछे लगा पोल व तार टूट गया जिससे मंदिर के सामने का पोल का तार भी टूट गया । जिससे कई जगह तार टूट जाने के कारण बिजली विभाग के कर्मचारियों के पसीने छूट रहे हैं। बिजली विभाग के कर्मचारी आए और बनाकर गए समाचार लिखने तक अभी भी बिजली बाधित है। अभी तक केवल पोल गाड़ा गया है ।सिधौना बाजार का कहना है कि दिन तो हम सभी किसी प्रकार से काट ले रहे हैं लेकिन इस भीषण गर्मी में घर में रहने वाली औरतें छोटे-छोटे बच्चे बूढ़े बिजली न होने की वजह से इस भीषण गर्मी में त्राहि -त्राहि कर रहे हैं। लेकिन इनका सुनने वाला कोई नहीं है सिधौना बाजार वासी तो दो-तीन दिनों से सही से सोए भी नहीं है क्योंकि रात्रि में बिजली न होने की वजह से भीषण गर्मी व मच्छरों का प्रकोप लोगों को सोने नहीं दे रहा है। बिजली न होने की वजह से लोग पानी के लिए भी तरस रहे हैं स्नान तो दूर पीने का पानी भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का ध्यान इस विषय पर अभी तक नहीं है इस विषय से परेशान छात्र नेता वैभव सिंह हैप्पी, डॉ महेश मिश्रा, बसंत सिंह, आधार राम, तारा सेठ , बच्चे लाल सेठ अनिल यादव, कंकड़ मधुकर , सीताराम विश्वकर्मा , रामजीत सेठ, तिलकु सेठ बच ऊ यादव भाईलाल सेठ मखन्चु सेठ, अनिल सेठ गोपाल छोटेलाल गुप्ता, इत्यादि बाजार वासियों का कहना है कि जनहित के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान हो सके जिससे इस विकट समस्या से लोग निजात पा सके। सभी के अंदर इस विषय पर रोज व्याप्त है।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img