गाली गलौज मारपीट की रिपोर्ट दर्ज
बुलंदशहर अहार क्षेत्र में मां अवंतिका देवी मंदिर के पास एक दुकानदार अपनी दुकान के आगे चबूतरा शुक्रवार को बना बना रहा था। करीब 11 बजे दोपहर को एक पिता और उसके तीन बेटों ने चबूतरा बनाने का विरोध किया। नहीं मानने पर दुकान मालिक के साथ गाली गलौज, मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने कराई रिपोर्ट दर्ज। पीड़ित जयप्रकाश गिरी पुत्र महेन्द्र गिरी निवासी मुबारक पुर वांगर ने पुलिस को दी तहरीर में चन्द्रभान और उसके तीन बेटों को नामजद किया है। थाना प्रभारी अनु प्रताप सिंह ने कहा कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।