एल एल बी की परीक्षा देने आई छात्रा को भगा ले गया प्रेमी युवक
भाई के साथ लखावटी महाविद्यालय में पेपर देने आई थी छात्रा
औरंगाबाद /बुलंदशहर
अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी परीक्षा केंद्र पर अपने भाई के साथ एल एल बी की परीक्षा देने आई छात्रा को उसका प्रेमी भगा ले गया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रेमी युगल की तलाश शुरू की है। फिलहाल दोनों का कोई सुराग नहीं है।
थाना अहमदगढ़ अंतर्गत ग्राम सतवरा निवासी एक छात्रा अंगूरी देवी ला कालेज औरंगाबाद में एल एल बी की छात्रा थी। शनिवार को वह अपने भाई के साथ अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने पहुंची। छात्रा परीक्षा देने महाविद्यालय के अंदर चली गई और उसका भाई कार में बैठा उसके लौटने का इंतजार करने लगा। परीक्षा समाप्त होने पर भी जब काफी देर तक छात्रा वापस नहीं आईं तो भाई ने कालेज में जाकर पता किया। पता चला कि उक्त छात्रा ने परीक्षा दी ही नहीं। भाई की सूचना पर पहुंचे पिता ने मोहित वार्ष्णेय पुत्र धर्मेंद्र वार्ष्णेय जोगी पाड़ा डिबाई को अपनी पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में नामजद करते हुए पुलिस को लिखित तहरीर दी। मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की फिलहाल प्रेमी युगल का कोई सुराग नहीं लगा है।