Monday, May 19, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमउत्तर प्रदेशआजमगढ़आजमगढ़ : सफलतापूर्वक आयोजित हुई एपीएस रेसीडेण्टियल एकेडमी की प्रवेश परीक्षा, 450...

आजमगढ़ : सफलतापूर्वक आयोजित हुई एपीएस रेसीडेण्टियल एकेडमी की प्रवेश परीक्षा, 450 छात्रों ने लिया परीक्षा में भाग

जनसागर टुडे

हम सिर्फ शिक्षा ही नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण पर भी विशेष बल देते हैं-शाह आलम,चेयरमैन

आजमगढ़ / अजय सिंह – रविवार को कोटिला चेक पोस्ट स्थित एपीएस रेसीडेण्टियल एकेडमी में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। परीक्षा के लिए कुल 650 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 450 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा शांतिपूर्ण, अनुशासित एवं सुव्यवस्थित वातावरण में संपन्न हुई। संस्था प्रबंधन द्वारा परीक्षा केंद्र पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ—जैसे निगरानी, बैठने की समुचित व्यवस्था, पेयजल आदि सुव्यवस्थित रूप से की गई थीं।संस्था के चेयरमैन शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने इस अवसर पर कहा, एपीएस रेसीडेण्टियल एकेडमी शिक्षा के क्षेत्र में एक आदर्श स्थापित कर रही है। हम सिर्फ शिक्षा ही नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण पर भी विशेष बल देते हैं। मैं सभी छात्रों को शुभकामनाएँ देता हूँ और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ। साथ ही, मैं अभिभावकों, अध्यापकों और समस्त सहयोगी स्टाफ का इस सफल आयोजन के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।संस्थान के निदेशक ग्यास असद ने बताया कि, एपीएस रेसीडेण्टियल एकेडमी का उद्देश्य ऐसे विद्यार्थियों को निखारना है जो अनुशासित, परिश्रमी एवं उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक हैं। यह प्रवेश परीक्षा मेधावी छात्रों की पहचान करने का एक सशक्त माध्यम है, जिनका चयन कर हम उन्हें आधुनिक संसाधनों और कुशल शिक्षकों के मार्गदर्शन में पूर्णत: नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करेंगे। यहाँ कोचिंग, फूडिंग, लॉजिंग समेत सभी सुविधाएँ बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध कराई जाती हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के होनहार छात्रों को आर्थिक बाधाओं से मुक्त होकर आगे बढ़ने का अवसर मिले।” संस्था के सेक्रेटरी मोहम्मद नोमान ने कहा, “हमारी पूरी टीम ने इस परीक्षा को सफल बनाने में दिन-रात मेहनत की है। बच्चों और उनके अभिभावकों का विश्वास ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी है। हम प्रयासरत हैं कि ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को भी वही सुविधाएं मिलें जो किसी बड़े शहर के विद्यालय में उपलब्ध होती हैं।” परीक्षा परिणामों की घोषणा शीघ्र ही संस्था की आधिकारिक वेबसाइट पर की जाएगी। सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे वेबसाइट पर अद्यतन जानकारी के लिए नजर बनाए रखें। एपीएस रेसीडेण्टियल एकेडमी की ओर से सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं सहयोगी टीम का इस सफल आयोजन में सहयोग देने हेतु हार्दिक आभार व्यक्त किया गया है।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img