जनसागर टुडे
दक्छित स्पोर्ट के खिलाडी शिवम विस्वकर्मा को थाने वार्ड प्रीमियर लिग मे हु सलेक्शन
आजमगढ़ / सूरज सिंह- आजमगढ़ के तरवां थाना स्थित भवरपुर ग्राम सभा के नवयुवक शिवम विस्वकर्मा पुत्र महेन्द्र विस्वकर्मा उम्र 19 वर्ष का मुंबई महारष्ट्रा मे थाने वार्ड प्रीमियर लीग मे टेनिस के सलेक्शन हुआ | शिवम विस्वकर्मा नें शह याद्री 11 के तरफ से अपने करियर की शुरुआत कीया | फिर 2010 मे दक्छित सपोर्टिंग क्लब की ओर से अब तक खेल रहे थे | शिवम विस्वकर्मा का सिलेक्शन होने पर आजमगढ़ व मुंबई मे उनके परिजन और जानने वाले सभी लोगो मे खुशी की लहर है | सोशल मीडिया के माध्यम से सभी लोगो नें बधाई का ताता लगाया |