Saturday, May 17, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRप्रशासन संग WHO व यूनिसेफ लिटिल फीट फाउंडेशन ने चलाया साँस जागरूकता...

प्रशासन संग WHO व यूनिसेफ लिटिल फीट फाउंडेशन ने चलाया साँस जागरूकता अभियान

बागपत-

जिलाधिकारी अस्मिता लाल के कुशल नेतृत्व मे नवजात शिशुओ की सुरक्षा के लिए *‘साँस’* (SAANS – The First Breath) पहल को जनपद बागपत मे प्रभावी रूप से लागू किया गया है। इस पहल का लक्ष्य प्रत्येक नवजात शिशु को जन्म के प्रथम क्षणो मे जीवनदायिनी पहली सांस सुनिश्चित करना है। डॉ अभिनव तोमर बाल रोग विशेषज्ञ ने एक दिवसीय कार्यशाला मे बच्चो को जन्म के उपरांत किन-किन चीजो का लेबर रूम मे विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए के संबंध मे विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला।
नवजात शिशुओ की सुरक्षा एवं जीवनरक्षा हेतु यह एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।
जिलाधिकारी अस्मिता लाल की पहल पर यूनिसेफ, विश्व स्वास्थ्य संगठन लिटिल फीट फाउंडेशन तथा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सांस (श्वासावरोध और नवजात शिशु के जीवन के लिए रणनीतिक कार्रवाई) पहल को जिले में सक्रिय रूप से लागू किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य जन्म के समय श्वसन मे तकलीफ झेल रहे नवजात शिशुओ को त्वरित सहायता प्रदान करना है। इस संदर्भ मे Little Feet Foundation, WHO, UNICEF तथा स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला अस्पताल बागपत मे किया गया।
कार्यक्रम मे जनपद के सभी सरकारी एवं निजी अस्पतालो के डिलीवरी स्टाफ को नवजात पुनर्जीवन (Neonatal Resuscitation) की तकनीको पर प्रशिक्षित किया गया। ताकि नवजात शिशुओ को समय पर और सही देखभाल मिल सके। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तीरथ लाल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एस मलिक, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दीपा सिंह सहित संबंधित संस्थाओ के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img