जनसागर टुडे
आजमगढ़ / सूरज सिंह- श्री सिद्ध ब्रम्ह बाबा पीठ द्वारा कई धर्मस्थलों की सुरक्षा और सौंदर्यीकरण का काम किया जा रहा है।
इनके द्वारा जो कार्य किया जा रहा है व बहुत ही सराहनीय है | इसी क्रम मे हंसराज पुर गाँव के डीह बाबा मंदिर का सुन्दरीकरण, छठ माता का नये मंदिर का निर्माण,व मंदिर के पास स्थिति तालब का सुन्दरीकरण काराया का कार्य कराया जा रहा है | डीह बाबा, जिन्हें ग्राम देवता या गांव के रक्षक के रूप में भी जाना जाता है, भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में एक प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक प्रतीक हैं। उनकी पूजा सदियों से चली आ रही है और उनकी मान्यता है कि वे गांव को बुरी शक्तियों से बचाते हैं और खुशहाली लाते हैं। मान्यता है कि डीह बाबा शायर माता के साथ लोगों की हर मनोकामना पूरी करते हैंl लोगों की दिनचर्या जहां उनके दर्शन पूजन के साथ शुरु होती है। वहीं गांव के लोग हर शुभ काम उनके दरबार मे हाजिरी लगाने के बाद ही करते हैं l गांव की बुजुर्गों की माने तो गांव में जब कोई भी पहले आपदा आता था, तो उस गांव के शायर व डीह बाबा ही बचाते थे। गाँव के डीह बाबा मंदिर के सुन्दरीकरण कार्य ट्रस्ट के अध्यक्ष रुपेश तिवारी,महामंत्री महर्षि सुरेन्द्र तिवारी (निदर लैंड ),उपाध्यक्ष दिनेश तिवारी,मंत्री संदीप तिवारी, के साथ कई क्षेत्रवासी व ग्राम सभा वासीयो के मौजूदगी मे कार्य का शुभारम्भ हुआ |