जनसागर टुडे
आजमगढ़ लालगंज / सूरज सिंह – लालगंज मे अभी भी स्वास्थ्य विभाग का लगातार लापरवाही सामने नजर आ रहा है | लगातार कुछ महीनों से लालगंज के अस्पताल मे डॉक्टर की लापरवाही से लोगो की जाने जा रही है | डॉक्टर मौके से फरार भी हो जा रहे, अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग द्वारा बंद भी किया जा रहा है | लेकिन फिर कुछ ही दिनों मे अस्पताल खुलने मे समय नहीं लग रहा है | फर्जी अस्पताल के डॉक्टरों मे जैसे डर या गलती का कोई आभास ही नहीं है | वही इसी बिच एक वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा जिसमे लालगंज के अस्पतालो का पोल खोल कर रख दिया है | अब देखने वाली बात यह है की स्वास्थ विभाग इस पर क्या एक्शन लेता है | मौसम की बात करें तो इस समय भीषण गर्मी का माहौल है और बीमार लोगो की संख्या भी बहुत ज्यादा है अब मरीज जाये तो कहा जाये | उपचार न कराये तो भी परेशानी और देखने मे बड़ा दिखने वाला फर्जी हॉस्पिटल मे गलत डॉक्टर के हाथो उपचार कराये तो भी परेशानी |