Thursday, May 15, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमउत्तर प्रदेशआजमगढ़शिव चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल मेहनाजपुर के छात्र व छात्राओं का सीबीएसई रिजल्ट...

शिव चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल मेहनाजपुर के छात्र व छात्राओं का सीबीएसई रिजल्ट मे रहा उत्कृष्ट स्थान

जनसागर टुडे 

12वी के मंगेश कुमार पुत्र सुनील कुमार निवासी नूरपुर ऊर्फ भंवरपुर 82% से विद्यालय मे प्रथम

10वी के पयूष यादव पुत्र रमेश यादव निवासी अडारे मौधा 92% से विद्यालय मे प्रथम

आजमगढ़ मेहनाजपुर / सूरज सिंह – 13 मई को केंद्रीय माध्यमिक क्षिक्षा परिषद् , दिल्ली ने कक्षा 10 वीं तथा 12 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया। जिसमे शिव चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल मेहनाजपुर आजमगढ़ के 12 वीं कक्षा से मंगेश कुमार पुत्र सुनील कुमार निवासी नूरपुर ऊर्फ भवरपुर नें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 82% अंक प्राप्त किये | इसके अतिरिक्त निवेदिता सिंह 81%, लक्ष्मी मौर्य 79%, नरगिस बनो 79% प्राप्त किये | साथ ही साथ 10 वीं कक्षा से पियूष यादव पुत्र रमेश यादव निवासी अडारे मौधा नें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 92% प्राप्त कीये | इसके अतिरिक्त दसवीं कक्षा में शिवांगी सिंह 85%, आदित्य दुबे 84% प्राप्त किये | शिव चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल मेहनाजपुर आजमगढ़ के प्रबंधक प्रभाकर सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षकों एवं बच्चों ने कठिन परिश्रम किया जिसका उन्हें उत्कृष्ट परिणाम मिला है। विद्यालय के बच्चों के उत्तम प्रदर्शन पर विद्यालय के प्रबंधक प्रभाकर सिंह नें बच्चों को उनकी उत्कृष्ट सफलता पर हार्दिक बधाई दी एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की सम्बोधन में कहा कि यह परीक्षाफल विद्यालय के शिक्षकों एवं बच्चों के अथक एवं सतत प्रयास का परिणाम है एवं हम भविष्य में भी उत्कृष्ट परीक्षाफल देने के लिए प्रयासरत रहेंगें।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img