गाजियाबाद– सी.एस.एच.पी.पब्लिक स्कूल प्रताप विहार गाजियाबाद विद्यालय की प्रधानाचर्या ममता शर्मा ने कहा कि सी.एस.एच.पी.पब्लिक स्कूल प्रताप विहार गाजियाबाद, बारहवीं एवं दसवीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा में अपने छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की घोषणा करते हुए गर्व महसूस कर रहा है। हमारे छात्रों ने एक बार फिर अपनी शैक्षिक उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया है। विद्यालय के बारहवीं एवं दसवीं कक्षा दोनों का ही परिणाम शत- प्रतिशत रहा। बारहवी कक्षा के सभी संकायों विज्ञान, वाणिज्य एवं ह्यूमैनिटीज में छात्रों ने श्रेष्ठतम प्रदर्शन किया। विज्ञान संकाय में इंदु शर्मा 96.7% अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रहीं ।वाणिज्य विभाग के संस्कार गर्ग ने 96% अंकों पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। ह्यूमैनिटीज संकाय की सानवी शर्मा 96% अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रहीं ।दसवीं कक्षा में भी प्रथम स्थान पर रहे अंशुमन शर्मा ने 96.7%अंक प्राप्त किए। द्वितीय स्थान पर खुशी बिष्ट रहीं, जिन्होंने 95% अंक हासिल किए।93% अंकों के साथ वंशिका ने तृतीय स्थान पर अपनी पकड़ बनाई। विद्यालय के सैकड़ों छात्रों ने विभिन्न विषयों में 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। छात्रों ने विभिन्न विषयों में व्यक्तिगत रूप से भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया । विद्यालय परिणाम को देखकर विद्यालय निर्देशिका श्रीमती सविता गुप्ता जी अत्यंत प्रसन्न दिखाई दीं। छात्रों, शिक्षको और विद्यालय प्रधानाचर्या को बधाई देते हुए उन्होंने सभी की हृदय से प्रशंसा की। विद्यालय प्रधानाचर्या ममता शर्मा ने अपने संदेश में कहा कि बोर्ड की परीक्षाओं में हमारे छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से हम अत्यंत प्रसन्न हैं। उनकी कड़ी मेहनत समर्पण और दृढ़ता ने हमें सफलता दिलाई है और हम इससे अत्यंत गौरांवित हैं। उन्होंने ने कहा कि मैं अपने छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देती हूँ। साथ ही यह विश्वास दिलाती हूँ किभविष्य में भी विद्यालय शैक्षणिक उत्कृष्टता की अपनी परंपरा को जारी रखने और अपने छात्रों की प्रतिभा को निकालने के लिए तत्पर रहेगा।