जनसागर टुडे
चक्रपानपुर,नरेहथा आजमगढ़- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित हुआ जिसमें आदर्श पब्लिक स्कूल चक्रपानपुर नरेहथा के कक्षा 12वीं और 10वीं के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विद्यालय का परिणाम सत प्रतिशत रहा। 10वीं कक्षा में 94% अंक पाकर अभिषेक प्रजापति प्रथम स्थान, सृष्टि सिंह 92% अंक पाकर द्वितीय स्थान पर और आयुष यादव 90% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहें। वहीं सीबीएसई इंटरमीडिएट में देव हर्ष यादव 79 परसेंट अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, दिव्यांशु यादव 88.2% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रहे तथा सिद्धार्थ यादव 84.6 परसेंट अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे।
इस अवसर पर विद्यालय के अकेडमिक हेड अमित कुमार सिंह ने मिष्ठान वितरण कर छात्र और छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। विद्यालय के डायरेक्टर राहुल सिंह ने विद्यालय के अच्छे परिणाम के लिए सभी अध्यापकों एवं अध्यापिकाओं के प्रति आभार व्यक्त किया।