जनसागर टुडे
आजमगढ़ / सूरज सिंह – आजमगढ़ जिले के ठेकमा ब्लॉक् स्थित भगौतीपुर के निवासी पूर्व ब्लॉक प्रमुख भूपेंद्र सिंह मुन्ना के जन्मदिवस पर उनके निजी आवास पर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया | सभी लोगों ने लंबी दीर्घायु व स्वस्थ होने की कामना की है। पूर्व ब्लाक प्रमुख भूपेंद्र सिंह मुन्ना के जन्म दिवस पर उनके आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। वही पूर्व ब्लॉक प्रमुख नें जन्मदिन के दिन के शुभ अवसर पर आये हुए सभी पत्रकार साथियो, समर्थको व क्षेत्र वासियों का आभार व्यक्त किया और अपने हाथो से सभी को केक खिलाकर स्वागत किया | वही वरिष्ठ पत्रकार लालमन यादव,वरिष्ठ पत्रकार सरफराज पठान व आजमगढ़ न्यूज के संपादक संदीप विस्वकर्मा नें भी पूर्व ब्लॉक प्रमुख भूपेंद्र सिंह मुन्ना को केक खिलाकर शुभकामनायें दिए |इस मौके पर भाजपा नेता अनिल राजभर तम्मरपुर बीडीसी, अभिशेख सरोज, करन राजभर छात्र संघ, विशाल कुमार, पत्रकार लालमन यादव, पत्रकार सरफराज पठान, पत्रकार संदीप विस्वकर्मा, आदिल खान आजमी सहित छेत्र के कई समर्थक व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे |