डिबाई में कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान का भव्य स्वागत।
डिबाई।डिबाई में निवर्तमान कांग्रेस अध्यक्ष सिराज अहमद सभासद के आवास पर एक बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तेजपाल शर्मा(पंडाजी) द्वारा की गई ।गौरतलब है कि कांग्रेस जिलाध्यक्ष संगठन को मजबूत करने के लिए जिले कि हर विधान सभा में लगातार दौरे कर रहे हैं एवम नगर, ब्लॉक अध्यक्षों के आवेदन भी लिए जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का मोहब्बत का संदेश जिले के हर कोने में पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि संगठन में समर्पित कांग्रेसियों को जगह दी जाएगी और बूथ स्तर तक संगठन बनाएंगे। उन्होंने कहा कि आम आदमी की लड़ाई और उसकी समस्याओं के समाधान को कांग्रेस संघर्ष करेंगे। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नेताओं के अनुभवों से और युवाओं और समर्पित कांग्रेसियों को एकजुट कर घर घर कांग्रेस की नीतियों को पहुंचाएंगे। जियाउर्रहमान ने कहा कि थाने और तहसीलों पर यदि किसी को न्याय नहीं मिलता तो वह कांग्रेस के जिला कार्यालय आए, उसकी लड़ाई लड़ेंगे और न्याय दिलाएंगे।
वरिष्ठ नेता विपुल कौशिक, राजेंद्र शर्मा और सिराज अहमद ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष से सक्रिय नेताओं को संगठन में जगह देने और सभी वर्गों को सम्मान देने की बात कही । पार्टी हाईकमान और कांग्रेस जिलाध्यक्ष जिसे भी नगर और ब्लॉक की जिम्मेदारी देंगे उसको मजबूत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी को न्याय पंचायत और बूथ तक पहुंचाएंगे। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान, तेजपाल शर्मा पंडा जी, सिराज अहमद, नईम मंसूरी, विपुल कौशिक, होडल सिंह आर्य, राजेंद्र शर्मा, मुकेश माहेश्वरी, हिम्मत लोधी, हमीद सभासद, शकील अहमद, अकील अहमद, मुख्तयार अहमद, मौ असलम, सलामुद्दीन, मुजम्मिल, कमरुद्दीन, शमीम अहमद, नौशाद अली मौजूद रहे।