आफाक उर रहीम खान ऑडिटोरियम का शिलान्यास समारोह संपन्न।
डीके निगम/फरीद अंसारी
बुलंदशहर। मुस्लिम इंटर कॉलेज, बुलन्दशहर के प्रांगण में आज अपराह्न 02 बजे एक गौरवपूर्ण अवसर पर आफाक उर रहीम खान ऑडिटोरियम का शिलान्यास समारोह संपन्न हुआ। इस महत्वपूर्ण आयोजन का शुभारंभ विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री आफाक उर रहीम खान, सेंट मोमिना ग्रुप के चेयरमैन श्री शाह फैसल और बाराबस्ती की मशहूर एवं मारूफ हस्ती डॉक्टर जुबैद उर रहमान खान उर्फ़ बब्बन मियां द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री आफाक उर रहीम खान के शैक्षिक योगदान और उपलब्धियों को विशेष रूप से सराहा गया। आपने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता की जो मिसाल पेश की है। वह प्रेरणादायक है। विद्यालय प्रधानाचार्य मोहम्मद खालिद ने समारोह में उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा ऑडिटोरियम का निर्माण शिक्षा के क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण कदम है। जो विद्यार्थियों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक उत्कृष्ट मंच प्रदान करेगा। इस अवसर पर विद्यालय शिक्षक समिति के सचिव डॉक्टर ख़ुबैदुर रहमान खान, अध्यक्ष इमरान खान, पीटीआई०डॉ० गुल मोहम्मद, प्रधान लिपिक जर्रार खान सहित विद्यालय के सभी सम्मानित शिक्षकगण, कर्मचारीगण, छात्रवृंद एवं अतिथिगण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर आफाक उर रहीम खान साहब ने कहा शिक्षा का उद्देश्य केवल ज्ञान अर्जन नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण और समाज में सकारात्मक बदलाव लाना है।”बदलते शैक्षिक प्रारूप नई शिक्षा नीति (NEP) के तहत छात्रों के सर्वांगीण विकास पर विशेष बल दिया गया है जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम खेल इत्यादि का विशेष स्थान है ऐसे में इस विद्यालय में ऑडिटोरियम की बड़ी जरूरत को देखते हुए छात्रों के शैक्षिक हित में इसका निर्माण बहुत आवश्यक था आशा करता हूं कि आज जिन उद्देश्यों लक्ष्यों को लेकर इसकी संगे बुनियाद रखी गई है कल वे फलीभूत होकर समाज क्षेत्रहित में नवीन सुखद परिवर्तन करेंगे।