धार्मिक भावनाएं की आहत करने पर किशोर पर मुकदमा दर्ज
जनसागर टुडे
जहांगीराबाद। नगर निवासी एक किशोर पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो डालकर धार्मिक भावनाएं आहत करने का मामला सामने आया है। किशोर की इस हरकत से हिंदूवादी संगठनों में रोष व्याप्त है। जिसके बाद संगठन के कार्यकर्ता ने आरोपी किशोर के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
जानकारी के मुताबिक गहना गोवर्धनपुर निवासी यतेंद्र सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर नगर के मौहल्ला जटियान निवासी एक किशोर पर 9 मई को सोशल मीडिया पर अपने इंस्टाग्राम आईडी पर पाकिस्तान का झंडा फहराने, मन्दिर तोड़ने और भगवान राम का पोस्टर जलाने की वीडियो पोस्ट करने का आरोप लगाया है। तहरीर में युवक द्वारा देश का माहौल खराब करने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वर्जन
—————
आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।
रामफल सिंह, कोतवाली प्रभारी जहाँगीराबाद।