Saturday, May 10, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेश*मेरी मां के बराबर कोई नहीं....!* *किंग्सवुड पब्लिक स्कूल में मनाया मदर्स...

*मेरी मां के बराबर कोई नहीं….!* *किंग्सवुड पब्लिक स्कूल में मनाया मदर्स डे*

*मेरी मां के बराबर कोई नहीं….!*
*किंग्सवुड पब्लिक स्कूल में मनाया मदर्स डे*

बुलंदशहर। नगर के दिल्ली रोड मौहल्ला भूड पर स्थित किंग्सवुड पब्लिक स्कूल में नन्हे मुन्ने बच्चों ने मदर्स- डे बड़े ही हर्षौल्लास से मनाया। स्कूली बच्चों ने अपनी मां के सम्मान में अपने हाथों से स्केच व पेंसिल से बड़े ही मनमोहक मातृ दिवस कार्ड बनाये और उन पर मां के प्रति सम्मान जनक स्लोगन भी लिखे जिनको मौजूद सभी टीचर्स ने स्टुडेंट्स की बहुत सराहना की। वहीं स्कूल के प्रबंधक आसिफ नदीम, एडमिनिस्ट्रेटर फरीद अंसारी व प्रधानाचार्य उमेश राजपूत ने संयुक्त रूप से कहा कि माना कि बच्चों की पढ़ाई स्कूलों में होती है। लेकिन हर बच्चे की प्राइमरी रूप से उसको शिक्षित करने का कार्य उसकी मां करती है जो कि मां से बेहतर स्कूली कोई भी टीचर उसको इतना अच्छे से नहीं कर सकती बच्चे को अनुशासित, ड्रेस कोर्ड, खाना खाना, बोलना, चलना, सफाई आदि में बच्चे को पारंगत करने में मां की अहम भूमिका होती है। जिसको स्कूल में बच्चों की प्रतिभा को निखारने का काम उनके टीचर्स करते है। जिससे बच्चे होनहार बनकर देश की सेवा करने में अग्रणी भूमिका निभाते है। अंत में वक्ताओं ने माताओं के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया। वहीं बच्चों ने अपनी टीचर्स को भी सुंदर – सुंदर ग्रीटिंग बनाकर उपहार में दिए उस समय स्कूली स्टाफ में तहसीन मैम,फौजिया मैम,अंजना शर्मा,रेनू शर्मा,सविता मैम, यासमीन, आंचल यादव, काजल राजपूत, शबेनूर,अदीबा मैम,साबिया, मनीषा आदि के साथ फूलवती आंटी,रेशु निगम आदि स्कूली स्टाफ मौजूद रहा।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img