श्री गंगा जन्मोत्सव गंगा सप्तमी का 18 वां वार्षिक उत्सव आकर्षक झांकियों के साथ धूमधाम से मनाया गया।
जेपी गौतम संवाददाता
रामघाट/बुलंदशहर/ श्री गंगा जन्मोत्सव गंगा सप्तमी का 18 वां वार्षिक उत्सव आकर्षक झांकियों तथा बैंड बाजा के साथ धूमधाम से मनाया गया।
आपको बता दें रामघाट गंगा घाट पर गत वर्षो की भांति श्री गंगा जन्मोत्सव के अवसर पर आकर्षक झांकियों के साथ श्री गंगा जी की शोभायात्रा का मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर सुरेंद्रा नंद गिरि महाराज व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सत्यवीर सिंह यादव प्रमुख पति अनार सिंह राजपूत ने गंगा मां की झांकी का तिलक कर फीता काटकर शुभारंभ किया। यह शोभा यात्रा गंगा से पूजा अर्चना के साथ शुरू होकर बस अड्डे से निकलते हुए रामलीला मैदान से होकर गांव में भ्रमण करने के बाद गंगा घाट पर पूजा अर्चना के साथ संपन्न हुई शोभायात्रा के साथ आकर्षक झांकियां जनता की आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी ग्रामीणों ने गंगा मां की शोभायात्रा को जगह-जगह रोक कर पूजा अर्चना के साथ पुष्पों की वर्षा करते देखा गया
इस अवसर पर दिन में अखंड रामायण का पाठ गंगा पूजन विशाल भंडारा हवन दीपदान मां लक्ष्मी की आरती देवी जागरण धार्मिक रागनी आदि कार्यक्रम बड़े उत्साह के साथ प्रस्तुत किए गए
रात्रि में मां गंगा धार्मिक रागनी प्रस्तुत की गई जिसका शुभारंभ बालू ठेकेदार मोनू चौधरी ने फीता काटकर किया
रामघाट थाना प्रभारी भुवनेश कुमार सिंह ने मय पुलिस बल के साथ गंगा शोभा यात्रा की पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी।
इस अवसर पर सुरेंद्रानंद गिरि महाराज भाजपा नेता सत्यवीर सिंह यादव प्रमोद कुमार यादव ग्राम प्रधान रेनू शर्मा प्रधान प्रतिनिधि लक्ष्मण शर्मा नारायण शर्मा भाजपा जिला महामंत्री अलीगढ़ नितिन भारद्वाज श्याम सुंदर शर्मा विनोद कुमार शर्मा उर्फ लठ्ठा सिंह अनुज कुमार मित्तल महेश पाठक शिव कुमार मोनू तिवारी उपेंद्र गौड हिमांशु शर्मा शिवम भारद्वाज राजेश शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।