गाजियाबाद– साहिबाबाद के राजेंद्र नगर में स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल में”THE NEXUS” नामक एक सभागार स्थल का निर्माण किया गया। जिसका उद्घाटन संजीव शर्मा अध्यक्ष इंडो वैली पब्लिक स्कूल द्वारा विद्यालय के अध्यक्ष शांतनु शर्मा, उपाध्यक्ष प्रियांशु शर्मा, प्रधानाचार्या श्रीमती रीना शर्मा की उपस्थिति में किया गया।इस अवसर पर भारी संख्या में अभिभावकगण उपस्थित रहे।
इस भीड़ भरे माहौल में विद्यालय के इस सत्र के शैक्षणिक सितारों को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। प्रधानाचार्या श्रीमती रीना शर्मा ने सभागार स्थल के निर्माण पर हर्ष व्यक्त करते हुए छात्रों को शिक्षा का महत्व बताया तथा उनके परिणामों की सराहना की। अभिभावकों द्वारा भी विद्यालय द्वारा किए गए प्रयास की सराहना की गई।