भीषण गर्मी में सरकारी खराब पड़े नल उठा रहे सिस्टम पर सवाल।
बुलंदशहर पहासू ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत अहमदगढ़ में काफी सरकारी नल पड़े खराब।
भीषण गर्मी में सरकारी खराब पड़े नल उठा रहे सिस्टम पर सवाल।
गरीब परिवार के लोग सरकारी नलों को सही होने का कर रहे इंतजार।
ग्रामीणों का आरोप शिकायत के बाद भी सरकारी नलों को नहीं किया गया सही।
पहासू ब्लाक के BDO, सेक्रेटरी और ग्राम प्रधान भूल बैठे अपनी जिम्मेदारी।
आखिर गर्मी में कैसे बुझेगी गरीब परिवार के लोगों की प्यास।
जबकि मेरठ बदायूं हाईवे मार्ग पर बसी हुई है अहमदगढ़ ग्राम पंचायत।
हजारों की तादाद में अहमदगढ़ चौराहे से निकलते रहते हैं रोज मुसाफिर लेकिन पीने को पानी नसीब नहीं होता।
सरकारी नल पर दुकानदार अपनी जमाये बैठा है अपनी दुकान फिर भी अधिकारी है बैठे मौन।
खराब पड़े सरकारी नलों की यह तस्वीर अहमदगढ़ ग्राम पंचायत की है।
पहासू ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत अहमदगढ़ का मामला