Saturday, May 3, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRबंगलुरु में संपन्न हुई नैशनल मास्टर्स चैंपियनशिप में  पति पत्नी ने जीता...

बंगलुरु में संपन्न हुई नैशनल मास्टर्स चैंपियनशिप में  पति पत्नी ने जीता स्वर्ण पदक

गाजियाबाद
पूरी साल कड़ी मेहनत के बाद सर्वेश कुमार जो कि बी एस ई एस   यमुना पावर लिमिटेड में उच्च पद पर कार्यरत हैं, उनकी पत्नी जो कि हाउस वाइफ हैँ ने बैंगलोर के भारतीय खेल प्राधिकरण के स्टेडियम में 4- 9 मार्च तक  आयोजित 45th नैशनल मास्टर्स चैंपियनशिप में भाग लेकर कई पदक जीते,  जय रानी ने 100m, 200m and 4×100m Relay events में जीते स्वर्ण पदक और वह अपनी कैटिगरी  इंडिया सबसे तेज धावक बनी ! उन्होंने पिछली बर्ष  भी पुणे आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता mein  एक स्वर्ण और दो रजत पदक जीते थे l इस बार  और कड़ी मेहनत की और तीन स्वर्ण पदक जीते. सर्वेश कुमार ने भी 200m और 4×100m relay इवेंट में स्वर्ण पदक औऱ रजत पदक जीते . सर्वेश कुमार ji ने पिछली एशियन मास्टर्स चैंपियनशिप में भाग लेते हुए 6th पोजीशन  हासिल की थी ! नेशनल मास्टर चैंपियनशिप  , मास्टर एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया  हर साल देश के प्रसिद्ध अलग स्टेडियम में आयोजित करती है जहां हर राज्य के ट्रैक और फील्ड के बेहतरीन खिलाड़ी भाग लेते हैं और पदक जीत कर अपने राज्य का नाम  रोशन करते हैं.
सर्वेश कुमार और जय रानी वी एन एथलीट ग्रुप  में जिसके कोच विपिन कुमार हैं , के साथ जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में ट्रेनिंग  करते हैं. इस ग्रुप से बेहतरीन मास्टर्स एथलीट  के साथ साथ राष्ट्रीय और एशिया लेवल  के यंग एथलीट दिए हैं !
उनके  साथ कई खिलाड़ियों जैसे कि   परवीन जैन, गजे सिंह , विकेश मलिक, रोहित, पूनम, अनीता, प्रशांत राघव, मुकेश इत्यादि ने  प्रतियोगिता में लिया और कई पदक जीते !
जब उनसे पूछा गया आपका अगला लक्ष्य क्या है, तो उन्होंने बताया कि उनका लक्ष्य एशिया स्तर पदक जीतना है ! दोनों ने अपने कोच विपिन , Federation के साथ साथ अपनी एसोसिएशन MAAD ka आभार प्रकट किया. सर्वेश जी ने अपने विभाग BSES , अपनी सोसायटी के तमाम निवासियों , दोस्तों का जो उनके समय पर सहयोग देते हैं , आभार प्रकट किया !
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img