जनसागर टुडे


तरवा,आजमगढ़। तरवा विकासखंड के नवरसिया ग्राम सभा में जमकर सरकारी धन का बंदर बाँट किया जा रहा है। प्राथमिक विद्यालय पर बने सामुदायिक शौचालय अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। सरकार की एक अति महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक योजना थी। प्राथमिक विद्यालय का मेंन गेट टूटा हुआ है विद्यालय के बच्चों को पानी पीने की भी काफी दिक्कत होती है सरकारी मशीन टूटा पड़ा हुआ है सामुदायिक शौचालय के दरवाजे टूटे-फूटे पड़े हैं पक्की नाली टूट कर गिर गई है। अब यह सोचने वाला विषय है कि जहां सरकार द्वारा विकास के नाम का ढिंढोरा पीटा जा रहा है वही जमीनी स्तर पर आखिर विकास कार्य हो कहां रहा है क्या विकास का कार्य सिर्फ कागजों में हो रहा है। जब इस प्रकार पर विकासखंड अधिकारी तरवा से बात हुई तो उन्होंने बताया है कि मौके की जांच करवाता हूं जो भी इसके जिम्मेदार निकलेंगे उनके ऊपर विधिक कार्रवाई की जाएगी।






