
डिबाई से धर्मेंद्र लोधी की रिपोर्ट
डिबाई।आखिर एक जिन्दगी को लील गया डिबाई का नेशनल हाईवे 509 आपको बताते चलें कि लगभग दो तीन साल से डिबाई के नैशनल हाईवे पर पानी के पाईप लीकेज की बजह से जगह जगह गहरे गड्ढे हो गए हैं लेकिन जिम्मेदार हैं कि अपनी ऑंखें मूदे हैं और अपनी जिम्मेदारी से भी बच रहे हैं
जिसका परिणाम एक बुजुर्ग महिला को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी
दरअसल मामला है डिबाई नगर के नेशनल हाईवे 509 का जहां एक 25 वर्षीय बाइक सवार दीपक पुत्र प्रेमा निवासी दनकौर जिला गौतमबुद्धनगर बुलंदशहर की ओर से डिबाई की तरफ आ रहा था तभी ही डिबाई के टाउन स्कूल के सामने सड़क के बीचों-बीच गहरे गड्ढे में वाईक अनियंत्रित हो गई जो सड़क के किनारे खड़ी 55 वर्षीय महिला से जा टकराई जिसकी बजह से बाइक सवार और महिला दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए।जिन्हें स्थानीय दुकानदारों की मदद से तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जहां इलाज के दौरान जिला अस्पताल में महिला की मौत हो गई और घायल युवक का इलाज चल रहा है।इन सबसे के बीच केवल एक सवाल खड़ा जरूर होता है कि समय रहते अगर पानी के पाइपों की लीकेज को सही कर दिया गया होता तो शायद आज एक महिला अपने परिवार के बीच जिन्दा होती।आखिर उस महिला की मौत का जिम्मेदार कौन है।मृतक महिला डिबाई क्षेत्र के गांव कुसया फतेहाबाद की 55 वर्षीय प्रेमवती पत्नी नन्हे बताई जा रही है।






