बुलंदशहर/ थाना रामघाट क्षेत्र के ऊंचा गांव खादर में गंगा की धारा को रोककर सरेआम किया जा रहा है अवैध खनन का काला कारोबार,पड़े पैमाने पर चल रहे अवैध खनन का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल।खनन माफिया के द्वारा गंगा की धारा को रोक कर बीच गंगा से जेसीबी और पोकलैंड व अन्य बड़ी मशीनों के द्वारा सरेआम किया जा रहा है अवैध खनन का काला कारोबार। बुलंदशहर का प्रशासन सोया हुआ है कुंभकरण नींद, एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार अवैध खनन को रोकने के लिए लाख दावे कर रही है तो वहीं दूसरी ओर आखिर किसकी शह पर चल रहा है यह अवैध खनन का कारोबार,बुलंदशहर के थाना रामघाट क्षेत्र के ऊंचा गांव खादर का बताया जा रहा है






