जन सागर टुडे/गढ़मुक्तेश्वर
सात आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज, आरोपी फरार
एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश सरकार भू माफियाओं को खदेड़ने के साथ अवैध कब्जे दारों की भूमि पर बुलडोजर चला रही है वहीं दूसरी तरफ गढ़मुक्तेश्वर तीर्थ नगरी में भू माफियाओं द्वारा धर्मशाला पर कब्जा करने का प्रयास किया गया| इतना ही नहीं दबंग भूमाफिया द्वारा धर्मशाला में घुसकर तोड़फोड़ करने व बलवा करने का प्रयास किया गया, मामला यहां तक शांत नहीं हुआ दबंगों द्वारा धर्मशाला में रह रहे एक व्यक्ति पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गई जिसमें वह व्यक्ति बाल-बाल बचा| इतना ही नहीं माफियाओं के साथ आये लोगो के द्वारा महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करते हुए उनके कपड़े तक फाड़ दिए गए| मामले में पीड़ित की तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने 7 लोगों को नामजद करते हुए एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है | उक्त भूमाफिया मौके से फरार बताए जा रहे हैं|
ज्ञात हो कि जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार भू माफियाओं को धूल चटाने का काम कर रही है वहीं दूसरी तरफ गढ़मुक्तेश्वर तीर्थ नगरी में दबंग भू माफियाओं का बोलबाला है| ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि किसी दबंग भूमाफिया द्वारा अवैध कब्जा करने का प्रयास किया गया| ऐसी घटना बृहस्पतिवार को तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर में देखने को मिली| बृहस्पतिवार सुबह 11:30 बजे 35 से 40 लोग एकत्र होकर गढ़मुक्तेश्वर के नक्का कुआं रोड स्थित जाट धर्मशाला पर पहुंचे जहां पर कमल त्यागी द्वारा अपने साथियों को साथ लेकर धर्मशाला पर रह रहे कपिल आर्य पुत्र भोपाल सिंह को दबंगई दिखाते हुए धर्मशाला को खाली करने के लिए दबाब बनाया गया परंतु जब कपिल आर्य ने इसका विरोध किया तो कमल त्यागी ने अपने 30 40 लोगों को धर्मशाला में अंदर बुला लिया और धर्मशाला में रह रहे कपिल आर्य के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी| कपिल आर्य द्वारा जब इसका विरोध किया गया तो कमल त्यागी द्वारा उस पर जान से मारने की नियत से अवैध हथियारों से फायरिंग की गई | बड़ी मुश्किल के बाद कपिल वहां से जान बचाकर निकलने में कामयाब हुआ| धर्मशाला में रह रही महिलाएं अपनी जान बचाने के लिए धर्मशाला के कमरे में जाकर छुप गई जहां पर कमल त्यागी के भाई विमल त्यागी द्वारा महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए छेड़खानी की गई तथा उनके कपड़े फाड़ दिए गए |
मामले में पीड़ित कपिल आर्य पुत्र गोपाल सिंह द्वारा गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली में 7 लोगों को नामजद करते हुए एक अज्ञात के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया है |
मामले में गढ़ कोतवाली प्रभारी का कहना है कि पीड़ित के तहरीर के आधार पर कमल त्यागी विमल त्यागी पुत्रगण अनिल त्यागी, प्रदीप पुत्र सुधीर, कुशल त्यागी पुत्र नामालूम , विकास जोगी पुत्र नंगला , नेमपाल पुत्र मंगला जोगिंदर पुत्र मंगला सहित एक अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध आईपीसी की धारा 147 148 149 452 307 354 354ख 506 507 445 के अंतर्गत सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा आरोपियों की तलाश की जा रही है शीघ्र ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे|






