जनसागर टुडे
 साहिबाबाद-  अर्थला मोहन नगर मंडल के अंतर्गत आने वाले वार्ड 44 संजय कॉलोनी की गली मे इंटरलॉक टाइल लगने का कार्य जो की विधायक निधि द्वारा कराया जा रहा है। अर्थला मोहन नगर मंडल अध्यक्ष  नीरज वर्मा  द्वारा नारियल तोड़ कर इस कार्य का उद्धघाटन किया गया। इस निर्माण कार्य से स्थानीय लोगो को बहुत लाभ मिलेगा।
 इस अवसर पर विधायक कार्यलय प्रभारी हरिचंद शर्मा जी, मनोज पाल, नितिन, दीपक मंडल,रोबिन मालिक एवम स्थानीय लोग मौजूद रहे। विकास कार्य के उद्घाटन के दौरान वहां मौजूद लोगों ने मंडल अध्यक्ष नीरज वर्मा एवं उनकी टीम का आभार व्यक्त किया !



                                    


