जनसागर टुडे
लखनऊ – उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ के चेयरमैन डॉ उमेश शर्मा द्वारा वरिष्ठ समाजसेवी विजय कुमार पुत्र रविंद्र कुमार सिंह निवासी 903 रिजल्ट ब्लॉक सुपरटेक एस्टेट सेक्टर 9 वैशाली गाजियाबाद को विगत समय में समाज हित में किये कार्यो एवं उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ के प्रति समर्पण को देखते हुए उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संरक्षित व जेल मैन्युअल के अंतर्गत कार्यरत संस्था की मण्डल इकाई मेरठ मण्डल का सचिव के रूप में वर्ष 2021-22 हेतु मनोनीत किया गया है । जिम्मेदारी के साथ विजय कुमार पद के मण्डल की जेलों के पर्यवेक्षक भी होंगे एवं मण्डल में पुलिस व प्रशासन का हरसंभव जनहित में सहयोग करेंगे एवं मण्डल को अपराध मुक्त करने में भी सहयोग करेंगे । विजय कुमार को यह जिम्मेदारी देते हुए संगठन के चेयरमैन डॉ उमेश शर्मा ने कहा कि आशा करते हैं कि विजय कुमार संस्था के कार्यों को गतिशील करते हुए विस्तार कर समाज हित व् समाज को अपराध मुक्त करने की दिशा में कार्य करते रहेंगे । यह जिम्मेदारी देते हुए आशा की जाती है कि विजय कुमार आगामी पंद्रह दिन ( 15 ) में अपनी मण्डल कार्यकारिणी अधोहस्ताक्षरी को प्रेषित करेंगे जिससे कि उनकी पूर्ण कमेटी ससमय प्रशासन को प्रेषित की जा सके । नई जिम्मेदारी मिलने की सूचना मिलते ही विजय कुमार के समर्थकों में खुशी दिखाई पड़ी और उन्होंने सोशल मीडिया एवं फोन करके विजय कुमार को शुभकामनाएं दी !विजय कुमार ने उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ के चेयरमैन डॉ उमेश शर्मा एवं शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है उसका निर्वहन वह पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करेंगे






