जन सागर टुडे
लोनी- बड़े दुख से सूचित करना पड़ रहा है की एडवोकेट राजीव कुमार ग्राम टीला की माताजी श्रीमती बिरम वती देवी का मंगलवार की शाम को निधन हो गया है ! ऐसे मौके पर जनसागर टुडे परिवार ईश्वर से प्रार्थना करता है कि प्रभु श्री राम दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे और हमारे परिवार की गहरी संवेदनाएं एडवोकेट राजीव कुमार के परिवार के साथ है !






