Tuesday, May 6, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRगाजियाबादफिट इंडिया से मिली मान्यता आशिहारा कराटे फैडरेशन को

फिट इंडिया से मिली मान्यता आशिहारा कराटे फैडरेशन को

साहिबाबाद  :  आशिहारा कराटे फैडरेशन उत्तर प्रदेश के चीफ तरुण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री ने 2019 में शुरुआत किया था फिट इंडिया का अभियान । संस्था पिछले 25 वर्षों से खेल के क्षेत्र से जुड़ी हुई है। भारत सरकार के युवा व खेल मंत्रालय की तरफ से आशीहारा कराटे फैडरेशन इंडिया को फिट इंडिया के अंतर्गत मान्यता दी गई है। सरकार के इस फैसले से फैडरेशन से जुड़े सभी सदस्यों में काफी उत्साह व खुशी का माहौल है। जिन्होंने अपनी पहचानी गई मेहनत के लिए सरकार का धन्यवाद किया।.

यह कामयाबी इंडिया फैडरेशन के महासचिव शिहान पंकज कुमार साहनी व फैडरेशन के चेयरमैन रमेश बांगड़, अध्यक्ष केवल चंद गर्ग, निदेशक हांशी सुरेंद्र कुमार शर्मा व अन्य लोगों की कड़ी मेहनत से मिली है। इस सफलता पर सभी ने फिट इंडिया के निदेशक एकता विशनोई व संयुक्त सचिव सिद्धार्थ सिंह का आभार व्यक्त किया। उत्तर प्रदेश आशिहारा कराटे फैडरेशन के चीफ कोच तरुण शर्मा ने बताया कि फैडरेशन के अंतर्गत बच्चों व युवाओं में आत्मविश्वास,आत्मरक्षा, भयहीन, नशे से दूर रहने, महिलाओं व बेटियों को सशक्त बनाने, स्वस्थ और आत्मरक्षा सम्पन नागरिक बनने की प्रेरणा देते हैं। फैडरेशन से जुड़े काफी खिलाड़ी फूल कॉन्टैक्ट कराटे में जनपदीय, राज्यस्तरीय, राष्ट्रीय स्तरीय व अन्य प्रतियोगिताओं में पदक जीत कर प्रदेश के साथ देश का नाम रोशन कर चुके हैं।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img