जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद : संजय नगर निवासी एवं समाजसेवी भूषण पंडित ने शुक्रवार को बताया कि हमारे बचपन के मित्र धर्मेंद्र सिंह नेगी उर्फ बॉबी देश की सेवा करते हुए 24 साल पूरे हो जाने के उपरांत शुक्रवार को उनका रिटायरमेंट कार्यक्रम आयोजित हुआ भूषण पंडित ने बताया कि उन्होंने निस्वार्थ 24 साल तक देश की सेवा फौज में रहते हुए दी की और जो अन्य लोग देश की सेवा किसी भी रूप में कर रहे हैं
भूषण पंडित ने कहा कि मैं उनको सलाम करता हूं धर्मेंद्र सिंह नेगी उर्फ बॉबी मेरा बचपन का सबसे प्यारा दोस्त भाई है मैं अपने भाई पर गर्व करता हूं कि उसने निस्वार्थ होकर देश की सेवा की और आज वह देश की सेवा फौज में रहते हुए जो की है वहां से आने के बाद भी किसी ना किसी रूप में वह देश की सेवा करता रहेगा यह मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं जय हिंद जय भारत भारत माता की जय



                                    


