जनसागर टुडे
साहिबाबाद -महापौर  आशा शर्मा व नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर के निर्देशो के क्रम  में नगर निगम जोनल कार्यालय मोहन नगर पर जोनल प्रभारी मोहन नगर शिव कुमार गौतम के द्वारा हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता सर्वेक्षण2021  प्रचार प्रसार वाहन को रवाना किया गया । इस मौके पर शिव कुमार गौतम ने बताया कि इसमें लोगों को अपने शहर को स्वच्छ रखने हेतु बताया जाएगा साथ ही साथ निगम के द्वारा  स्वच्छता में किए जा रहे कार्यों को भी बताया जाएगा |
अपने शहर को नंबर वन लाने के लिए सहयोग हेतु भी बताया जाएगा । हरी झंडी दिखाए जाने के दौरान वहां पर मुख्य रूप से राजस्व निरिक्षक शालिनि त्रिपाठी , पूजा सिंह  उपस्थित रहे ।




 
                                    


