Thursday, September 18, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होममनोरंजनजहानाबाद के काको पाली में शुरू हुई हैदर काजमी की फ़िल्म '...

जहानाबाद के काको पाली में शुरू हुई हैदर काजमी की फ़िल्म ‘ चूहिया’ की शूटिंग

जनसागर टुडे

वाराणसी अ-वार्ड विनिंग फ़िल्म जिहाद, बैंडिट शकुंतला फेम फिल्ममेकर हैदर काजमी की अपकमिंग फिल्म ‘चूहिया’ की शूटिंग  शुरू हो गयी। शूटिंग बिहार के जहानाबाद स्थिति पाली के काको से शुरू हुई है। है जानकारी खुद हैदर काजमी ने शेयर की है। उन्होंने कहा कि ‘चूहिया’ एक फैमली की कहानी है। यह दुनिया से बेखबर गांव की एक अल्‍हड़ लडकी है। इसमें बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ का संदेश है। यह फ़िल्म भारत में एजुकेशन सिस्‍टम, कास्‍ट सिस्‍टम और जेंडर इनइक्‍वालिटी जैसे मुद्दों को उभारने वाली है।बता दें कि अभी हाल ही में हैदर काजमी ने इस फ़िल्म को लेकर पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी किया था और कहा था कि वे फ़िल्म की शूटिंग अपने गृह जिले में।करने को लेकर उत्साहित हैं। फ़िल्म में 40 फीसदी कलाकार बिहार से हैं। यह फ़िल्म कई मायनों में महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि वे एक बेहतरीन फ़िल्म बना रहे हैं। ये भी इंटरनेशनल फिल्‍म फेस्टिवल में जायेगी। उसके बाद इसको हम ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करेंगे।फ़िल्म ‘चूहिया’ का निर्माण हैदर काजमी फिल्‍म्‍स के साथ एएससी डिजिटल प्रा. लि. प्रस्‍तुति में किया जा रहा है। फ़िल्म की केंद्रीय भूमिका में अनुपमा प्रकाश हैं, जो ‘चूहिया’ के किरदार में नज़र आएंगी। इसके अलावा पिपली लाइव में नत्था के किरदार से प्रसिद्ध हुए एक बेहतरीन अभिनेता ओमकार दास मानिकपुरी, अनिल यादव, अरूण कुमार, अक्षय वर्मा, अली खान, शर्मिला डे, सौरभ कुमार, हैदर काजमी मुख्‍य भूमिका में हैं। प्रोड्यूसर अनिस काजमी और डायरेक्‍टर हैदर काजमी हैं। फिल्‍म को को–प्रोड्यूस प्रीति राव कृष्‍णा ने किया है। फिल्‍म में म्‍यूजिक अमन के श्‍लोक का है।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img